लड़कियों की कबड्डी में ग्रीन हाउस विजयी

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के ससना बहादुरपुर स्थित एमएमडी  पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक राज नारायण सिंह ने किया. खेल प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो आदि खेल आयोजित कराएं गए. खो-खो का स्कोरिंग दीपा मद्धेशिया और सतीश शर्मा एवं कबड्डी की स्कोरिंग अनुराग पाण्डेय और नीतीश श्रीवास्तव ने किया.खोखो सीनियर गर्ल व ब्वायज मे ग्रीन हाउस तथा कबड्डी में गर्ल्स में ग्रीन हाउस व ब्वायज में रेड व येलो हाउस विजयी रहा. इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल बच्चा सिंह, पदमदेव तिवारी, नवल जी आदि सहित स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’