राष्ट्रीय महासचिव बन कर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

​नगरा (बलिया)। सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा संगठन का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए जाने के बाद पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के पहली बार क्षेत्र में आने पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया. अपने अभूतपूर्व स्वागत से गदगद श्री विद्यार्थी ने कहा कि वे कार्यकर्ताओ का मान सम्मान कम नही होने देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओ से निकाय चुनाव में सपा का परचम लहराने तथा 2019 के लोस चुनाव की तैयारियों में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया. स्वागत करने वालो में जयप्रकाश यादव, अखिलेश यादव, कृष्णमोहन यादव, समाजसेवी कृष्णपाल यादव, अब्दुल्लाह शाह, मकरध्वज पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’