बांसडीह (बलिया)। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद क्षेत्रीय विधायक रामगोविंद चौधरी के 22 अप्रैल को पहली बार क्षेत्र में आ रहे हैं. उनके आगमन पर इलाके में सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत हेतु एक बैठक बांसडीह सपा कार्यालय पर शुक्रवार को हुई. जिसमें सभी लोगों ने जोरदार स्वागत की बात कही.
स्वागत कार्यक्रम सूखपुरा से शुरू होकर बेरुआरबारी, मैरिटार, बांसडीह, दराव, जितौरा, केवरा, सुरहिया, सहतवार, रेवती होते हुए भोजछपरा, महराजपुर, कोलकला, रेगहा, किर्तुपुर, सुल्तानपुर, मुड़ियारी, मनियर होते हुए घोंघा, नारायणपुर आदि जगहों पर किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से सपा के बांसडीह विधानसभा इकाई अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, अशोक यादव, श्रीनिवास मिश्रा, शिवनारायण राय, एजाज अहमद, अखिलेश सिंह, विजय कुमार गुल्लर, राकेश तिवारी छोटे, हीरालाल वर्मा, देवेंद्र यादव, जगमोहन यादव, राजेश गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, अभिषेक मिश्रा मिंटू, रविन्द्र सिंह, यदुनाथ सिंह, नंदलाल यादव, कमलाकर यादव, अवधकिशोर सिंह, नंदलाल राजभर आदि रहे. संचालन रविन्द्र सिंह ने किया.