उत्कृष्ट कार्य के लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

बलिया:भारतीय जनता पार्टी बलिया के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश भर में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर जनपद में प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू एवं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

 

स्वागत से गदगद श्री पांडे ने कहा कि पार्टी द्वारा जो मान सम्मान मुझे प्राप्त हुआ है, इसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा और आप लोगों के सहयोग से इसी तरह जनपद में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’