विकास दीपोत्सव-2021 की भव्य शुरुआत, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

बलिया. विकास दीपोत्सव-2021 की भव्य शुरुआत गुरुवार को भृगु मन्दिर परिसर में हुई। यह उत्सव 4 नवम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर कई दर्जन स्टाल लगे थे, जिसमें हस्तनिर्मित दीप व अन्य सामान खास आकर्षण का केंद्र रहे।


दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम स्वनिधि के 50 लाभार्थियों एवं अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया। शहरी क्षेत्र में बनाए गए आशा किरण वार्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों को भी सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।



राज्यमंत्री शुक्ल ने आगामी दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस दीपोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना व अन्य योजनाओं के माध्यम से आम आदमी का आर्थिक उत्थान का सफल प्रयास हुआ। माता-बहनों की स्वास्थ्य, सुरक्षा व शिक्षा का खास ख्याल रखा गया। स्वच्छता के प्रति जागरूक कर संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया गया। भव्य मेला आयोजन के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया। गायक बंटी वर्मा ने स्वागत गीत के साथ अपने सांस्कृतिक कार्यकम में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सीआरओ विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’