ग्रैड पैरेंट्स डे पर दादी नानी पहुंची स्कूल

बलिया। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जगदीशपुर में लिटिल वंडर किड्जी स्कूल में नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया गया. बच्चे विद्यालय में अपने दादी नानी को देख कर बहुत प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे. बच्चों ने दादी नानी को स्वनिर्मित कार्ड दिए एवं उनका आशीर्वाद लिया.

इसे भी पढ़ें – दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शुभांगी श्रीवास्तव ने स्वागत करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमें बहुत खुशी है कि किड्जी स्कूल एकमात्र ऐसा प्रीस्कूल है, जहां हम मां-बाप के साथ साथ दादा-दादी दिवस भी मनाते हैं. इस अवसर पर बच्चों ने गीत संगीत के माध्यम से ग्रैंड मां ग्रैंडपा एवं नानी तेरी मोरनी… दादी अम्मा मान जाओ…. पर नृत्य कर अपने दादी व नानी को मंत्रमुग्ध कर दिया. दादी-नानी ने भी भजन गाकर बच्चों के जीवन में संस्कार एवं आचरण भरने का प्रयास किया. दादी नानी मां ने संयुक्त रूप से बच्चों को महसूस कराया कि तुम्हारे सर्वांगीण विकास में हमारा सानिध्य अत्यंत आवश्यक एवं उपयोगी है.

इसे भी पढ़ें  –उफनाई मगई के पानी में डूबा कोट मझरिया का बुजुर्ग

विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार में दादा-दादी की मौजूदगी बच्चों में संस्कार पैदा करने में मदद करती है. उन्होंने अपनी शिक्षिकाओं की सराहना की. प्रतियोगिता में प्रथम माधवी की दादी, द्वितीय नमन की दादी एवं तृतीय पुरस्कार एहान की दादी को मिला. अन्य खेल में प्रथम पुरस्कार शिवम की दादी को दिया गया. इस अवसर पर सभी बच्चों की दादी नानी के साथ विद्यालय की शिक्षिका संध्या अलका अंजली व शुभांगी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – फेफना में पेट्रोल पंप कैशियर से 19 हजार की लूट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’