रेवती (बलिया)। विकास खण्ड के पचरूखा ग्रामसभा में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली ग्राम प्रधान उमरावती देवी ने मंगलवार के दिन पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया.
ज्ञात रहे कि उक्त सीट ग्राम प्रधान सुशील सिंह के निधन के पश्चात रिक्त हो गई थी. एडीओ पंचायत कविंद्र नाथ राय द्वारा ग्राम प्रधान पचरुखा उमरावती देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर ग्राम सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान व्यासजी पाण्डेय, अमित उर्फ अंटू सिंह, मनोज सिंह, अनुज सिंह, शिवेंद्र सिंह, राजकुमार, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे.