

दुबहड़(बलिया)। सुशासन का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार नौकरशाही पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगा पा रही है. जिसके चलते प्रदेश की जनता अपने आप को असहज महसूस कर रही है. उक्त बातें दुबहड़ निवासी सपा के वरिष्ठ नेता नागेंद्र सिंह टप्पू ने गुरुवार के दिन अखार ढाले पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि जब से सरकार भाजपा की सरकार बनी है तब से बालू की कीमतों में कोई गिरावट नहीं हो रही है. आज भी लाल बालू 80 हजार रुपए से ऊपर प्रति ट्रक हिसाब से बिक रही है. वहीं आलू की कीमत भी बीस रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. अगर सरकार आलू और बालू की कीमतों पर नियंत्रण नहीं करेगी तो इसका परिणाम उन्हें 2019 के चुनाव में जनता जरूर दिखा देगी. क्योंकि सरकारें जनता के सुविधाओं का ख्याल करने के लिए बनाई जाती हैं. सत्ता का सुख भोगने के लिए नहीं.चारो तरफ लोग बेहाल हैं.
