रेवती से वाराणसी के लिए सरकारी बस सेवा शुरू

रेवती(बलिया)। स्थानीय बस स्टैण्ड से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को रेवती से वाराणसी के लिए बस सेवा प्रारंभ की गई. आकर्षक तरीके सजाई गई बस को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू तथा रेवती मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बस रेवती से सुबह 5:30 बजे खुलेगी जो बांसडीह, बलिया, गाजीपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू तथा रेवती मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह के संयुक्त प्रयास के कारण सड़क एवं परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने बलिया आगमन पर इसकी घोषणा की थी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि रेवती मंडल के मांग के अनुरूप जल्द ही दो और बसों का परिचालन शुरू होगा. जिसमें एक बस सुबह रेवती से पटना के लिए तथा दूसरी रेवती से लखनऊ के लिए चलेगी. इसके अलावा कुछ पिंक बसें भी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेवती और बैरिया से चलाये जाने की योजना है. ओंकार नाथ ओझा, अनिल सिंह, शैलेश सिंह, अर्जुन चौहान, वीर बहादुर पाल, सत्येंद्र सिंह, संदीप सिंह, रंजन सिंह ,भोला ओझा आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’