पहले दिन की परीक्षा में शासन प्रशासन फेल, नकलची पास

रसड़ा (बलिया)| माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवम इण्टर की परीक्षा शुरू हो गयी है. बोर्ड की कड़ाई के चलते इस बार बाहरी छात्रों की संख्या नहीं दिखी. जिससे हमेशा की तरह गुलजार दिखने वाला शहर या आस पास के इलाको में पता ही नहीं चला की परीक्षा हो रही है, केवल परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर.

सभी परीक्षा केन्द्रों पर बाहर से नक़ल कराने वालो की संख्या नहीं के बराबर दिखी, लेकिन परीक्षा केन्द्रों के अन्दर नकल की गंगा बही. कुल मिलाकर पहले दिन शासन प्रशासन हांफता नजर आया, वही नकलचियों की बल्ले बल्ले रही. इस बार विभाग की मनमानी एवं गणेश पूजा न कर पाने से अधिकांश विद्यालय परीक्षा केन्द्र बनने से वंचित है. जिससे कई विद्यालयों में क्षमता से अधिक परीक्षार्थी होने से स्कूल संचालकों को सामने विकट समस्या रही. मजबूरन अनेक विद्यालयो पर परीक्षार्थी जमीन पर परीक्षा देते नजर आए. प्रथम दिन की परीक्षा में शासन  प्रशासन फेल रहा, वही नकलची पास रहे.

इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिले निर्देशों के अनुसार किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठा कर परीक्षा लेने पर प्रतिबंध लगाया गया था. आदेश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने भी जिले के सभी 317 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को इसके लिए कड़े निर्देश दिए थे. इसमें जिविनि ने कहा था कि यदि किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थी जमीन पर बैठ कर परीक्षा देते हुए पाए गए तो उक्त केंद्र को पांच वर्ष तक के लिए डिबार कर दिया जाएगा. इसको लेकर जिविनि ने फरवरी में ही सभी केंद्रों को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर लेने की चेतावनी दी थी, पर बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में यहां बोर्ड व अधिकारी के निर्देशों का भी कोई असर नहीं है और देहात क्षेत्र के कई केंद्रों पर परीक्षार्थी जमीन पर ही बैठ कर परीक्षा देते नजर आए.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’