
बैरिया (बलिया)। सुरेमनपुर से गायब बैजनाथपुर व देवकी छपरा के दो बच्चों को बैरिया थाने की पुलिस ने खोज लिया है. बच्चा चोरी की खबर को अफवाह बताते हुए ASP बैरिया उमेश कुमार ने बताया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि सुरेमनपुर से दो बच्चे दो दिन पूर्व ट्रेन पर बैठ कर कहीं चले गये. परिजनो ने बच्चा गायब होने व बच्चा चोरी होने की शिकायत की. इस संबंध में एक बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज भी है. दोनों बच्चे सुरेमनपुर स्टेशन पर साइकिल से गये और स्टेशन पर साइकिल छोड़ कर किसी ट्रेन पर बैठ कर चले गये. बैजनाथपुर निवासी सुग्रीव चौधरी(12) ट्रेन का मजा लेने के लिए ट्रेन पर चढ़ कर शाहगंज और वहां से लखनऊ चला गया. उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है. दूसरा लड़का राजपुर हल्दी निवासी दीपक दूबे जो अपने ननिहाल देवकी छपरा में रहकर पढ़ता था, वह भी लखनऊ चला गया. उसे लाने के लिए बैरिया पुलिस की टीम रवाना हो गई है. ASP ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे.