रसड़ा (बलिया)। नगरपालिका के निर्देश पर मंगलवार को नपा कर्मियों ने नगर स्थित विद्युत पोलों से राजनीतिक होर्डिग हटवाया. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एवं नव वर्ष की बधाइयां देने वाले समाजसेवियों एवं राजनीतिक पार्टियों की होर्डिंग नगर के गली चौराहाओं के खंभों पर शोभा बढ़ा रही थी. अचानक नगर पालिका का चाबुक चला, नगर भ्रमण कर होर्डिग को उतारा, जो चर्चा का विषय बना रहा.