पैतृक गांव गोसन्देपुर करण्डा पहुंचा शहीद लांस नायक मनीष कुमार दूबे का पार्थिव शरीर

गाजीपुर। विगत दिनों अनंतनाग जम्मू-कश्‍मीर में हृदय गति रुकने से शहीद लांस नायक मनीष कुमार दूबे का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव करण्डा क्षेत्र के गोसन्देपुर राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा. शहीद के शव को देखने तथा श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की भीड़ नम आंखों से मौजूद रही.

26 वर्षीय शहीद मनीष कुमार दूबे सेना के खुफिया विभाग में तैनात थे

उनकी शादी 2014 मे पूनम दूबे के साथ ढढ़नी में हुई थी

उनकी मात्र 10 माह इकलौती बेटी को देखकर लोगों का हृदय द्रवित हो रहा है

पिता भगवान दूबे सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव गांव के बाहर जब पहुंचा तो सेना व पुलिस के सशस्त्र जवानों ने सलामी दी. सेना की ओर से एएसएम विवेक प्रताप, मेजर जनरल शशिकान्त सिंह, ब्रिगेडियर एसए रहमान, लेफ्टिनेंट बलवन्त नेगी, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनि‍धि सुनील सिंह, बिजेन्द्र राय, अच्छे लाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा मीडिया प्रभारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर उमेश सिंह, अमरेश गुप्ता, पवनजय पाण्डेय, शशिकान्त तिवारी, रंजन तिवारी, राजकुमार चौबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’