गोरख पासवान ने सुब्रत राय के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया

नगरा (बलिया)। क्षेत्र के मालीपुर बाजार में स्थित सहारा इण्डिया के फ्रेंचाइजी पर सहारा श्री सुब्रत राय द्वारा लिखी पुस्तक थिंक विथ मी का विमोचन रविवार को बेल्थरारोड विधायक गोरख पासवान द्वारा किया गया. इस मौके पर श्री पासवान ने कहा कि सहारा श्री सत्य एवं ईमानदारी के मार्ग पर चलते हुए तथा अपने संघर्षों के बल पर ही आसमान की उच्चाइयों को स्पर्श किया है. श्री पासवान ने सभी कर्मयोगी कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी से भी सहारा श्री के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया. जिप सदस्य हरेन्द्र नाथ यादव, अख्तर अली, शिवमुनि प्रजापति, विनोद कुमार सिंह, सदाफल कुशवाहा आदि मौजूद रहे. विमोचन कार्यक्रम का संचालन एवं आभार फ्रेंचाइजी संचालक ओमनारायण यादव ने व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’