


रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित शहीद स्मारक के प्रागण में लगे सौर ऊर्जा के पैनल पर चोरों ने हाथ साफ़ किया. गोपालपुर क्रांतिकारी स्मारक समिति के अध्यक्ष गोपी नाथ चौबे ने कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया की शहीद स्मारक स्तम्भ को भी असमाजिक तत्वों द्वारा हमेशा ही क्षतिग्रस्त किया जाता रहा है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा है. जिसके कारण ही एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने ग्रामनिधि से लगाया गया सौर ऊर्जा का पैनल को चोर खोल ले गये.
