गोपाल आईटीआई के संस्थापक की पुण्यतिथि पर 251 असहायों में कम्बल वितरित

सुखपुरा (बलिया)। गोपाल आईटीआई के संस्थापक स्व. गोपाल तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में मनाई गई. उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने स्व. गोपाल तिवारी के बारे मे कहा कि शुद्ध गंवई जीवन के बाद भी उन्होने अपने बच्चों को नई पहचान दिलाई. इस मौके पर 251 गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया गया.

कंबल वितरण करने वाले में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, गोपाल आईटीआई के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी डुलडूल ने वितरण किया. इस मौके पर यश पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजा बाबू राय, देवकली ग्राम प्रधान भोला राय, संत श्री कृष्ण दास के प्रबंधक संजीव सिंह, छात्र नेता मोहम्मद सुफियान, स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण राय, हेमंत तिवारी, अधिवक्ता अमित पाण्डेय, प्रवीण तिवारी, रितेश तिवारी, दयाशंकर ठाकुर, गंगा विशन राजभर समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’