गाजीपुर। रेल एवं दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को रामलीला मैदान में गूगल इंडिया और टाटा ट्रस्ट द्वारा आयोजित महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण भारत की महिलाओं को आनलाइन होने के लिए शिक्षित करना है और उनकी सहायता करना है. ताकि वह इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का लाभ उठा सके. इस अभियान के अंतर्गत गूगल और टाटा जैसी बहुराष्टीय कम्पनियां इन्टरनेट से सम्बन्धित जानकारियां गाजीपुर के लगभग 1000 गांवों में लोगों को उपलब्ध करायेंगी.
इंटरनेट का ज्ञान बहुत ही शक्ति प्रदान करता है और मुझे विश्वास है कि जिले की 1,50,000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण देने की इस पहल से वास्तव में बदलाव आ सकता है. इस कार्यक्रम के शुरुआत के अवसर पर गूगल इंडिया में निदेशक चेतन कृष्णास्वामी ने कहा कि इस प्रोगाम के जरिए हम सम्पूर्ण भारत के गांव में ऐसी महिलाओं को प्रशिक्षण कर रहे हैं, जो अन्य महिलाओं को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट और इसके प्रयोग के बारे में जानकारी देने से सहायता दे सके. वह कार्यक्रम बहुत सफल रहा है और सम्पूर्ण भारत की महिलाओं के जीवन को सुधारने में इसका बहुत बड़ा योगदान है. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद पांडेय, एमएलसी बिशाल सिंह चंचल, नगर पालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, सिद्धार्थ राय, कृष्णबिहारी राय, सुनील सिंह, शारदा चौहान समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.