बलिया. प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत, विभाग भारत सरकार द्वारा ‘सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर’ 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत सदर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक ने तहसील सदर के ग्राम धरहरा में सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत तहसील स्तर पर लोगों की शिकायतें सुनी. साथ ही आईजीआरएस के मामले देखे.
इसमें उन्होंने लोगों को प्रशासन से संबंधित जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव और भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता लिए जाने के उपलक्ष्य में यह और भी अहम हो जाता है कि आम जनता को सुशासन की जानकारी हो और उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण हो. बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट