बलिया। शासन के निर्देशानुसार जनपद के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 2 फरवरी को नगरा में जनता इंटर कालेज पर रोजगार मेला का आयोजन होगा. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की दस कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी. रोजगार मेले में भाग लेने के अभ्यर्थियों के लिए विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना जरूरी है. इसी वेबसाइट के जरिये प्रतिभाग करने वाली कम्पनी के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है.