

इलाहाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव के पास नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में कार के टकराने से कार सवार रिटायर्ड आईएएस राजेंद्र प्रसाद गुप्त (87) और उनके दामाद आशुतोष त्यागी (40) की मौत हो गई. इस हादसे में बेटा नीलोत्पल (45) और चालक संजय कुमार घायल हो गए. उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा शुक्रवार सुबह का है. राजेंद्र प्रसाद गुप्त गाजियाबाद जिले के कौशाम्बी जयपुरिया कस्बे में रहते थे. वह बिहार के रोहतास जिले के चिनारी गांव के रहने वाले थे. वह गाजियाबाद से अपने गांव जा रहे थे. दामाद आशुतोष अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.
