गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन व ग्रामीण एसपी अनिल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवामोड़ पुलिस चौकी के पास वाहनों की चेकिंग की. इसी दौरान एक वाहन पर नीली बत्ती पुलिसकर्मियों ने देखी. पड़ताल में पता चला कि यह वाहन बिहार के अपर जिला जज का है. उसमें चालक अनिल बैठा हुआ था. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में वाहन का चालान कर दिया गया.
वहीं इलाहाबाद से बलिया के लिए बारात जा रही थी. बारातियों के वाहन से छह बोतल शराब बरामद की गई, जिस वाहन से शराब बरामद हुआ, उसको चालान कर दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान कुल 100 वाहनों का चालान किया गया. इसमें कई वाहन बिहार के भी शामिल थे. साथ ही कई वाहनों की काली फिल्म भी उतारी गई. इस मौके पर कासिमाबाद सीओ, नोनहरा एसओ रविंद्र श्रीवास्तव सहित रामदुलार यादव, मोतीलाल, उमाकांत, श्रीराम आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे.