बलिया। शहर से सटे महावीर घाट गंगा नदी कंशपुर दियर स्थित पकोली बड़ा देव, फड़ा पेन ढ़ाना स्थल पर 13 नवम्बर को गोड़ी धर्म, प्रकृति धर्म आदिवासी महासम्मेलन व बड़ा देव पूजा कार्यक्रम का आयोजन 12 बजे से दिन-रात किया जायेगा.
उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, सोनभद्र, पश्चिम बंगाल के आदिवासी नेता व गोंड़ी धर्माचार्य भाग लेंगे. गोंड़ी धर्म आदिवासी महासम्मेलन के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र, नागपुर निवासी गोंड़ी धर्माचार्य तिरूमाल राणव इनवाते जी होगे। इस आशय की जानकारी आल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के अध्यक्ष मनोज कुमार साह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.