रेवती(बलिया)।शेमुषी विद्यापीठ का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन शुक्रवार के दिन 22 प्रकार के खेलों के विजेताओं को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि तथा पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि खेलों से प्रतिस्पर्धा जागृत होती है, और जब प्रतिस्पर्धा जागृत होती है तो जीतने की ललक बढती है.
कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास में होता है. खेल के दूसरे दिन कक्षा 4 से दसवीं तक के छात्र छात्राओं ने खेलों में प्रतिभाग किया. खेल के 22 प्रारूपों में 4 सदनों सफायर, टोपाज, रूबी तथा एमराल्ड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रूबी हाउस के कप्तान पवन यादव एवं शिखा वर्मा ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बैडमिंटन में कक्षा 9 के सूरज कुमार, अभिषेक यादव, अश्विनी सिंह क्रमशःप्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान रहे. बैडमिंटन डबल्स में सूरज और अभिषेक, बैडमिंटन गर्ल्स में दीक्षा सिंह,डबल गर्ल्स में मिताली और सलोनी, स्कैपिंग में निशा, नीडल और थ्रीड में रितु सिंह, जैवलिन थ्रो में आयुषी सिंह, डिस्कस थ्रो में आयुषी सिंह तथा शाट फुट स्पर्धा में अनुष्का साधुका ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मेडल शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन पीएन तिवारी, डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, वाइस चेयरमैन अभिज्ञान तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, शारदा साधुका, प्रमोद कुमार यादव, अमित तिवारी, नरेंद्र बहादुर, आनंद पाण्डेय, मनीष चौबे, अमरजीत सिंह, पूजा सिंह, कंचन पाठक के साथ- साथ अभिभावक मौजूद रहे. प्रधानाचार्य मनीष सिंह में आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.