गाजीपुर। जनपद के बाराचंवर ब्लाक के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर गाजीपुर में आज पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. अपने सम्बोधन में जाने माने पर्यावरण प्रेमी मिशन ग्रीन गाजीपुर के संरक्षक फादर पी विक्टर ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए हम सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए मुहिम चलाना चाहिए. आज बुद्ध पूर्णिमा है. गौतम बुद्ध को भी ज्ञान वृक्ष के नीचे ही प्राप्त हुआ था. फादर पी विक्टर एवं शिक्षकों द्वारा जगह जगह पौधरोपण भी किया गया.
विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथ में पौधे लेकर पर्यावरण को हरा भरा करने के संकल्प के साथ भारत का मानचित्र बनाया. इस मौके पर फादर पी विक्टर ने सभी को थ्री ग्रीन का नारा दिया. थ्री ग्रीन में इट ग्रीन, ड्रिंक ग्रीन और थिंक ग्रीन को सभी को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही. फादर पी विक्टर के द्वारा छात्राओं को पौधा भी भेंट किया गया. कहा कि गर्मी की छुट्टी में थोड़ा सा ध्यान पौधों पर देना है. बरसात में तो प्रकृति खुद इनकी सिंचाई कर देगी. बस आपको इनकी देखभाल करते रहना है. इस अवसर पर सीडी जान, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, उदय कुमार, अजय कुमार, सत्येन्द्र पाण्डेय, प्रेम कुमार, दिनेश पाठक, राजेश कुशवाहा, राजकुमार, स्वर्ण लता, ईसरत अतिया, शुभनरायण यादव समेत सभी शिक्षक स्टाफ एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं.