शिक्षिका की पिटाई से छात्रा के मौत का आरोप, स्कूल गेट पर शव रख कर बवाल

पहुंचे आला अधिकारी

पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में

रसड़ा (बलिया)। नगर के प्राइवेट विद्यालय सेन्ट जेवियर्स स्कूल में शिक्षका की पिटाई से कक्षा चार की छात्रा की मौत पर बुधवार को स्कूल गेट के सामने शव रख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यवाही की मांग पर अड़े थे. पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रबंधक, प्रधानाचार्या व शिक्षका को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी.

पुलिस छात्रा की शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है. बताया गया कि स्कूल में किसी बात को लेकर शिक्षका ने कोटवारी मोड़ अहिरपुरवा निवासी कक्षा 4 की छात्रा सुप्रिया वर्मा (10 वर्ष) पुत्री संतोष वर्मा की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद छात्रा की हालत खराब हो गयी थी. वाराणसी में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. छात्रा का शव आते ही आक्रोशित लोग स्कूल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्कूल पर पहुंचे. वहां पर स्कूल गेट के सामने छात्रा का शव रखकर लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे.

पिता संतोष वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार को मेरी पुत्री सुप्रिया की मिस रजनी ने पिटाई कर दिया. इसकी शिकायत प्रधानाचार्य संगीता सिंह एवं प्रबंधक मुन्ना सिंह के यहां किया गया तो इन लोगो ने मुझे गाली गलौज देते हुए धक्के देकर बाहर निकाल दिया.

पुलिस तीनों लोगों पर 304/504/506 धारा अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.

दो भाइयों में सबसे बड़ी बहन सुप्रिया की मौत की खबर सुन माँ बसन्ती देवी अपना सुध बुध ही खो बैठी थी. संतोष वर्मा मूलतः पियरिया के रहने वाले है. कोटवारी मोड़ पर भाड़े का मकान लेकर व्यवसाय करते हैं. इस मौके एडीएम, एडिशनल एसपी, उप जिलाधिकारी गंभीर सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी, कोतवाल जगदीश चन्द्र यादव, सिटी इंचार्ज उमा शंकर त्रिपाठी सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही.
इस बावत स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता सिंह ने इस घटना को राजनीति से प्रेरित बताया कहा. कहा कि सुप्रिया पहले से ही बीमार थी और उसको झटके आते थे. मंगलवार को भी उसे अचानक सिर में तेज दर्द की शिकायत किया. जिस पर हमलोगों ने परिजनों को सूचना दिया. जिस पर सीएचसी पर दिखाया. जहाँ डॉक्टरों ने हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत बताया था. छात्रा की पिटाई का आरोप सरासर गलत है. कहा कि राजनीति से ग्रसित लोग परिजनों को बरगला कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं.
छात्रों के अनुसार विज्ञान की पढ़ाई के समय तीन लड़कों द्वारा आपस में बात करने पर शिक्षिका रजनी ने छात्रा सुप्रिया वर्मा को पीछे से एक तमाचा जमाया था. उसके बाद लंच हुआ. लंच के बाद विज्ञान की कक्षा में पूनम विज्ञान पढ़ा रही थी. उसी समय सुप्रिया बेहोश होकर कक्षा में ही गिर गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’