बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर घाट पर जीवित्पुत्रिका के दिन गंगा में नहाते समय डूबी रूमन (18) पुत्री रामजी साहनी का शव शनिवार की दोपहर में काफी खोजबीन के बाद बरामद कर लिया, जबकि उसके साथ डूबी दौलत (18) पुत्री राजेंद्र साहनी को काफी मशक्कत के बाद भी खबर लिखे जाने तक ढूंढा नहीं जा सका है.
इसे भी पढ़ें – जिउतिया नहाने गईं दो युवतियों समेत छह डूबे
रूमन का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. वैसे दौलत की तलाश में लोग शनिवार को दोपहर तक कवायद में जुटे रहे. मौसम बिगड़ने के चलते भी काफी दिक्कत आ रही थी. बाद में दिन में अंधेरा हो जाने के चलते तलाशी अभियान रोकना पड़ा.
इसे भी पढ़ें – बलिया में डूबने से युवक समेत दो की मौत
मालूम हो कि दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती के मल्लाह टोला निवासी रूमन (18) पुत्री रामजी साहनी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को श्रीरामपुर गंगा घाट पर नहाने गई थी. नहाते समय वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए उसकी सहेली दौलत (18) पुत्री राजेंद्र साहनी पानी के अंदर गई और वह भी फिसल कर गहरे पानी में चली गई. देखते ही देखते दोनों लड़कियां पानी में डूब गईं.
इसे भी पढ़ें – नरही में बाढ़ के पानी में डूबने से एक और मौत
घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें ढूंढ निकालने की बहुत कोशिश की, परंतु पता नहीं चला. खबर पाते ही कोतवाली पुलिस श्रीरामपुर घाट पर पहुंचकर लड़कियों को ढूंढने का प्रयास की, परंतु अंधेरा होने के कारण सारा प्रयास विफल रहा. एक ही गांव की दो लड़कियों के डूबने की खबर पाते ही शिवपुर दियर नई बस्ती के मलाह टोली में कोहराम मच गया. दोनों लड़कियां सहेली थी. वह दोनों साथ ही रहा करती थी.
इसे भी पढ़ें – दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे