बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘कवच’ के तहत जागरूक की गईं छात्राएँ

बैरिया(बलिया)। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘कवच’ के तहत श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज सुदिष्टपुरी में प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक कुमार पांडेय के अध्यक्षता में छात्राओं को सुरक्षा के जरूरी टिप्स बताया गया. अभियान के तहत न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू सिंह ने बालिकाओं के प्रति हिसा, अनुचित बरताव, यौनाचार, गुडटच, वैडटच, बाल विवाह, चाइल्ड लाईन 1098, लिंगभेद, लिंगचयन आदि कानूनी अपराध के बारे में विस्तार से बताया गया.

महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ , वोमेन पावर लाईन 1090, आपकी सखी 181 व कन्या सुमंगला योजना पर प्रकाश डाला. बैरिया थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र शंकर दुबे ने बालिकाओं के सुरक्षा के ल़िये डायल 100 पर काल करने व आत्म सुरक्षा के टिप्स दिये.

श्रम विभाग के कृष्णकान्त राय ने अपना विचार सुरक्षा के प्रति रखा. इस अवसर पर कालेज की बालिकाएं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, कालेज के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य राजू सिंह ने किया तथा सभी के प्रति आभार जताया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’