सहतवार के बड़े पोखरे में डूबने से युवती की मौत

Girl dies due to drowning in Sahatwar Badi Pokhara
सहतवार बड़े पोखरे में डूबने से युवती की मौत

 

सहतवार ( बलिया). रविवार को सहतवार बड़े पोखरे में डूबने से एक युवती की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
बताया जा रहा है कि सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी मनोज कुमार की पुत्री प्रियांशु गुप्ता 17 वर्ष सहतवार बड़े पोखरे पर शायं 4:30 बजे करीब घूमने गई थी.

सीढी पर उतर कर पैर धो रही थी कि अचानक पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गयी. लड़की को डुबते देख हड़कंप मच गया. आसपास के लोग जाकर लड़की को गहरे पानी में खोजने लगे. आधे घंटे बाद लड़की पानी में मिली. उसको उठाकर लोग स्थानीय चिकित्सालय में ले गए जहां उसकी मौत हो चुकी थी. लड़की की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.

सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’