दुबेछपरा स्कूल के बगल में मिले दो हजार के चाँदी के गिफ्ट नोट, टूटे डिब्बे

मझौवां(बलिया)। करीब एक सप्ताह पहले रामगढ़ ढाले पर दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रूपये के सोने चाँदी के गहनों समेत नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिये थे. जिसमें सीओ बैरिया उमेश कुमार ने मौके पर जाम लगाये पीड़ितों को अश्वासन दिया था, कि एक सप्ताह के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जायेगा. जिसमें पुलिस दो लोगों को उठाकर पुछताछ कर रही है. इसी बीच बैरिया थाना क्षेत्र के दूबेछपरा स्कूल के बगल में बुधवार की सुबह  पुलिस को दो हजार रुपये की चाँदी की गिफ्ट नोट व कुछ डिब्बे बिखरे मिले. पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. सबसे बड़ी बात यह है कि आज तक क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक दुकानों के ताले टूटे व चोरियां हुयी. लेकिन पुलिस ने इनमें से किसी का खुलासा आज तक नहीं हो सका. यही नहीं लापरवाह कर्मचारियों पर भी कार्यवायी करने का अश्वासन सीओ बैरिया उमेश कुमार ने दिया था. लेकिन आज तक नतीजा सिफर रहा. इस बाबत एसओ हल्दी परमा नन्द द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबिन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलाशा किया जायेगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE