गाजीपुर में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता

ग़ाज़ीपुर । ग़ाज़ीपुर के बलिदानी धरती पर दो और वीर जवानों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. कश्मीर के माछिल सेक्टर में एलओसी पर तैनात मंगलवार को ग़ाज़ीपुर के दो जवान पाकिस्तानी फ़ौजियों के हमले में शहीद हो गए. शहीदों की ख़बर सुनते ही दोनों वीरों के परिवार पर मानों मातम का पहाड़ टूट पड़ा हो. आपको बता दें की शहीदों में मनोज कुशवाहा  बिरनो थाना के बद्दोपुर और शशांक सिंह कासिमाबाद थाना क्षेत्र के नसिरुद्दीन पुर निवासी थे.

gzp_shahid_6

दोनों वीरों का पार्थिव शरीर वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा आज गुरूवार को दोपहर ढाई बजे ग़ाज़ीपुर के अंधऊ हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहाँ दोनों वीरों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लग गया था. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिह, सुभाष राम, शैलेंद्र सिह, सचितानंद सिह,  सपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जहूराबाद विधायक प्रतिनिधि असलम हुसैन, एएसपी केशवचंद गोस्वामी, सीओ उदयराज सिह, एसडीएम विजशंकर सिह और अन्य सैंकड़ों लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और वीरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

https://ballialive.in/11833/the-bodies-of-the-martyrs-reached-ghazipur-andu-runway/

दोनों रणबाकुरों के पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखें नम थी. उपस्थित लोगों ने शहीदों के सम्मान में नारे लगाते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. अंधऊ हवाई पट्टी से दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके उनके गांव ले जाया गया, वहां से परिजनो के अंतिम दर्शन के पश्चात पुन: अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर लाया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’