गाजीपुर। कानून व्यवस्था व पशु तस्करी पर लगाम व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर अरबिंद सेन ने सोमवार को जिले के विभिन्न थानों पर तैनात सात इंस्पेक्टरों व दस उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया.
पुलिस लाइन में तैनात राजीव रंजन उपाध्याय को शहर कोतवाली प्रभारी, यादवेंद्र पांडेय को गहमर थाना प्रभारी, बृजेश यादव को दिलदारनगर थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात विक्रमाजीत सिंह को विवेचना सेल क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया. सुहवल प्रभारी रामकिशुन प्रसाद को शादियाबाद, शादियाबाद प्रभारी किशोरी लाल को मरदह थाना प्रभारी बनाया गया. कोतवाली प्रभारी शरद चंद्र त्रिपाठी को सुहवल थानाध्यक्ष बनाया गया. दिलदारनगर थानाध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा को वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तैनात किया गया.
गहमर एसओ कृष्णप्रताप सिंह को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया. रेवतीपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव को दुल्लहपुर थाने का प्रभार सौंपा गया. दुल्लहपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन को करंडा एसओ बनाया गया. करंडा एसओ बालमुकुंद मिश्रा को करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष बनाया गया. बड़ेसर थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह को जंगीपुर थानाध्यक्ष बनाया गया. सर्विलांस सेल प्रभारी तेजबहादुर सिंह को रेवतीपुर थानाध्यक्ष बनाया गया. करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष राम सिंह को खानपुर एसओ पद पर तैनात किया गया. यातायात प्रभारी सम्पूर्णांनंद राय को बड़ेसर थानाध्यक्ष बनाया गया. दिलदारनगर उप निरीक्षक अखिलेश मौर्या को प्रभारी सर्विलांस टीम में तैनात किया गया है.