पुलिसिया हीलाहवाली पर गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर्स ने जताई नाराजगी

गाजीपुर। जिले में आए दिन पेट्रोल पंपों पर हो रहीं आपराधिक वारदातों के विरोध में गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएम संजय कुमार खत्री से मुलाकात की. उन्होंने मांग की कि आपराधिक वारदातों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए. साथ ही पेट्रोल पंपों पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. आपराधिक वारदातों में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मारकंडेय सिंह ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह से अक्षम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि नौ सितंबर को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम में किसान सेवा केंद्र के सेल्समैन को गोली मारकर 65 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. वहीं 31 दिसंबर को शाम सात बजे दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित नीलकंठ फिलिंग स्टेशन पर छह लाख 14 हजार रुपये की लूट की घटना हुई, लेकिन अब पुलिस इस घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई है. इस मौके पर विनीत जायसवाल, संजीव सिंह, आमिर अली, अखंड राय, सुनील सिंह, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’