

गाजीपुर/लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर को फिर एक तोहफा दिया है. शुक्रवार को अपनी कैबिनेट बैठक में उन्होंने प्रेक्षागृह के प्रस्ताव को मंजूरी दी. गाजीपुर का यह पहला प्रेक्षागृह होगा. अर्से से इसकी कमी महूसस की जा रही थी. सीडीओ गाजीपुर अरविंद पांडेय ने बताया कि स्वीकृत प्रेक्षागृह विकास भवन कैंपस में बनेगा. उसकी क्षमता 500 सीट से अधिक की होगी. इसका प्राकलन राजकीय निर्माण निगम ने चार माह पहले तैयार किया था. उसके बाद शासन को प्रस्ताव भेजा गया था.
…और कुछ मसलों पर मिली मंजूरी

- लेखपालों को मिलेगा स्मार्ट फोन, लैपटॉप
- ग्राम प्रधानों का बढ़ेगा मानेदय
- मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना होगी शुरू
- पीपा पुलों से बंद होगी पथकर वसूली
- मिट्टी के बर्तनों पर नहीं लगेगा टैक्स