गाजीपुर ने सिकंदरपुर को 79 रनों से हराकर डायमंड कप पर कब्जा जमाया

Ghazipur beat Sikandarpur by 79 runs to win Diamond Cup

गाजीपुर ने सिकंदरपुर को 79 रनों से हराकर डायमंड कप पर कब्जा जमाया 

रसडा़ (बलिया). क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर गाँव स्थित ग्रीन पार्क खेल के मैदान में डायमण्ड क्रिकेट क्लब के तत्वधान में आयोजित डायमंड रात्रि कालिन कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजीपुर ने सिकन्दरपुर को 79 रनों से हरा कर डायमंड कप पर कब्जा जमाया. गाजीपुर के मैन आफ द मैच सनी एवम मैन आफ दी सीरीज का खिताब मनीष ने जीता.

बतौर मुख्यातिथि विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह फिता काटकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया गाजीपुर टीम के कप्तान टोनी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओभर में 221 रन बनाए. गाजीपुर की तरफ से टोनी 57 रन, सनी 43 रन , मनीष 26 ने रनो का योगदान दिया. जबाब में खेलने उतरी सिकंदरपुर कि टीम ने 12 ओभरो में 142 रनो पर सिमट गई।.विनय ने 36 एवम पवन ने 30 रनो का योगदान दिया.

विजेता एवम उपविजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी आनंद सिंह एवम प्रधान प्रतिनिधि भरत गुप्ता ने सयुक्त रूप से पुरस्कार दिया. अंपायर अजय सिंह सरफराज एवम स्कोर नासिर तथा उद्घोषक मसूद आलम रहे. इस मौके पर डा बदरुद्दीन, गंभीर सिंह, गुड्डू पाण्डेय, ध्रुव ओझा, राजा पाण्डेय, लालू पाण्डेय, सैफ अली, धनपाल पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’