घोड़हरा में सांसद नीरज शेखर ने किया शहीद पथ का लोकार्पण

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के दुबहड़ डेरा निवासी शहीद लांस नायक राजेश कुमार यादव की स्मृति में घोड़हरा गांव में रविवार के दिन शहीद पथ का लोकार्पण राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने किया. शहीद की पत्नी पार्वती देवी एवं उनकी माता सोमरिया देवी भी इस दौरान उपस्थित रहीं.

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद नीरज शेखर ने कहा कि शहीद जब देश के लिए बलिदान होता है, तो वह संपूर्ण राष्ट्र का बेटा बन जाता है. इसलिए सभी देशवासियों को शहीदों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही उनके परिवारों के देखभाल की जिम्मेदारी भी संभालनी चाहिए. इस मौके पर सांसद नीरज शेखर ने घोड़हरा ढाले से शहीद के घर तक सांसद निधि से सड़क बनवाने की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने शहीद आरके यादव के बलिदान को नमन करते हुए उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के आयोजक घोड़हरा के ग्राम प्रधान नफीस अख्तर ने शहीद के परिजनों के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ जनपद के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र नेताओं को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य रुप से बेलहरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघव सिंह, कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी के पुत्र रणजीत चौधरी, मानवेंद्र विक्रम सिंह, हरिशंकर राय, शहीद अख्तर, शिव जी चन्देल, अभय सिंह गोलू, अजीत पासवान, अशोक सिंह, मनीष पान्डेय, गुड्डू, संजय गिरि, वीरेंद्र साहनी, दिलीप ठाकुर, दिनेश यादव, बिस्मिल्ला,जमाल, शहीद अख्तर, मिथिलेश सिंह, गगन पान्डेय, मुन्ना पांडे, डॉ इकबाल, अशोक वर्मा, सन्तोष यादव, पंचानंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित है. अध्यक्षता मास्टर बच्चन यादव तथा संचालन रईस अख्तर ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम गायक पिंटू ठाकुर एवं कृष्णा हमदर्दी ने प्रस्तुत किया. अंत में सभी आगंतुकों के प्रति ग्राम प्रधान नफीस अख्तर ने आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’