घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ा

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत घाघरा नदी का जल स्तर बीते 48 घंटे में 1.30 सेमी रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है.

 

केन्द्रीय जल आयोग तुर्तीपार ने बुधवार की शाम 6 बजे नदी का जल स्तर 62.710 सेमी रिकार्ड किया है. नदी की धार में तेज बहाव होने के कारण तटवर्ती इलाकों में कटान भी शुरु हो गया है. इसके कारण तटवर्ती इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन चुका है.

 

नदी से कटान हल्दी रामपुर खास, नारापार, छपिया, सोनवरसा, करीमगंज, तुर्तीपार, महुआतर आदि स्थानों पर तेजी के साथ कटान जारी है. तेजी से बढ़़ रहे जलस्तर को लेकर जहां कटान से लोग चिन्तित हो चुके हैं, वहीं बरसात न होने से पूरे इलाके में सुखा का असर हो गया है. रोपी गयी फसले अब अंतिम सांसे गिनने लगी हैं. और किसानों के चेहरे की मुश्कान गायब हो चुकी है.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’