बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के एम. ए (गृह विज्ञान) चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा लघु शोध कार्य के तहत अध्ययन क्षेत्र अपायल गांव का चुनाव कर आधुनिक युग में महिला उत्पीड़न पर छात्रा संयोगिता पाल द्वारा अध्ययन किया गया.
अध्ययन के दौरान क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं से संबंधित विषय पर प्रश्न पूछा गया एवं उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. सहायक प्रोफेसर वंदना सिंह यादव ने बताया की महिलाओं को अशिक्षा के कारण प्रताड़ित किया जाता है.
इस लघु शोध कार्य के क्षेत्र अध्ययन के दौरान सहायक प्रोफेसर वंदना सिंह यादव , विश्वविद्यालय की छात्राएं संयोगिता पाल ,क्षमता वर्मा ,शीला वर्मा , अनु यादव, ग्राम प्रधान श्री हरिओम यादव एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही.
पीएम किसान निधि के लिए 31 मई तक कराये ईकेवाईसी
बलिया. जिले के समस्त लाभार्थी किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में अब तक कुल 61 प्रतिशत कृषकों के द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी पूर्ण कराया गया है. जबकि अभी 39 प्रतिशत लाभार्थी कृषकों का ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल होना शेष है. पीएम किसान पोर्टल की ऑफिस वेबसाइट-pmkisan.gov.in पर जाकर अपने एण्ड्रायड मोबाईल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से अथवा अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर/जन सेवा केन्द्र पर जाकर आधार कार्ड से पीएम किसान पोर्टल पर अपना ईकेवाईसी बायोमेट्रिक प्रोसेस के द्वारा 31 मई के पूर्व अवश्य करा ले, अन्यथा की स्थिति में योजना की धनराशि प्राप्त नहीं हो सकेगी.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)