लिंग परीक्षण की शिकायत, बैरिया में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी

बैरिया(बलिया)। स्थानीय कस्बा में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर से लिंग परीक्षण की शिकायत मिलने पर मंगलवार को स्थानीय स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर पर तहसीलदार शशिकांत मणि व चिकित्साधिकारी सोनबरसा आशिष कुमार श्रीवास्तव ने छपेमारी किया. छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड सेन्टर की संचालिका शमा परवीन व रेडियोलॉजिस्ट नही मिले, वहीं रजिस्ट्रेशन भी एक वर्ष पुराना मिला.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के चिकित्साधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चांदपुर निवासी भानु प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्र दिया था कि कस्बा के स्टार अल्ट्रासाउंड पर लिंग परीक्षण किया जाता है. साथ ही बिना डिप्लोमा व डिग्री के अल्ट्रासाउंड का संचालन किया जाता है. हम लोगों द्वारा जांच किया गया. रजिस्ट्रेशन की अवधि 03 अप्रैल 2017 में समाप्त हो चुका है. मौके पर अल्ट्रासाउंड संचालक व रेडियोलॉजिस्ट या कोई चिकित्सक नहीं मिले. अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए आवेदन किया गया है. जिससे अल्ट्रासाउंड संचालक को आदेश दिया गया कि रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल होने तक अल्ट्रासाउंड सेन्टर बन्द रखें. रजिस्ट्रेशन होने के बाद रेडियोलॉजिस्ट लेकर आये फिर अल्ट्रासाउंड सेन्टर का संचालन कार्य शुरू करें. इस सन्दर्भ में विस्तृत रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेजी जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’