गभीराढ़ घाट पर घाघरा नदी में डूबा युवक

रेवती/सहतवार/बांसडीह (बलिया)। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे के अपने दोस्त के साथ घाघरा नदी में पानी लाने गया युवक डूब गया. सूचना पर मौके पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को काफ़ी देर तक खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंगही के नट बस्ती निवासी धर्मेन्द्र नट (23) पुत्र श्रीराम नट बृहस्पतिवार के सुबह 10 बजे के क़रीब अपने पड़ोसी बिन्नू के साथ घाघरा नदी के गभीराढ़ घाट के पास से पानी लाने गया था. परिजनों का कहना है कि श्राद्ध कर्म में वे घाघरा के जल प्रयोग करते हैं. रिश्तेदारी में एक आदमी की मृत्यु हो गई थी. श्राद्धकर्म के लिए ही धर्मेन्द्र बिन्नू के साथ जल लाने गया था. जल भरते समय दोनों अचानक गहरे पानी में चले गये तथा डूबने लगे. बिन्नू को उधर से गुज़र रहे लोगों ने किसी तरह से बचा लिया, लेकिन धर्मेन्द्र का कहीं पता नहीँ चल रहा है. गांव में इसकी सूचना मिलते ही सन्नाटा पसर गया. परिजनों को रोते-रोते बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’