चन्द्रभानु पाण्डेय को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बलिया। जनपद के छात्र नेताओं ने अपने प्रेरणास्रोत व स्वाभिमान के रक्षक शहीद छात्र नेता चन्द्रभानु पाण्डेय की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

जिला पंचायत के अध्यक्ष सुधीर कुमार पासवान के नेतृत्व में भारी संख्या में छात्र एवं छात्र नेता जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, मूक बधिर विद्यालय, रेलवे आदि जगहो पर फल वितरित किए. मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद का इतिहास शहादत का इतिहास रहा है. हमेशा से बलिया के लोग अन्याय और जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज को बुलन्द किये. शहीदों की शहादत से सीख लेनी चाहिए. आज समाज में बहुत सी कुरीतियां, भ्रष्टाचार, अमानवीयता बढ़ गयी है. अगर इन सब से कोई लड़ सकता हैं तो छात्र, नौजवान ही लड़ सकते हैं. यह वह वर्ग है जो हमेशा संघर्षों में विश्वास करता है.

जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सिंह एवं जितेन्द्र यादव ने बलिया का छात्र राजनीति बोलते हुए कहा कि देश के अन्दर बलिया जनपद एक ऐसा जनपद है, जहं से हमेशा दो चार छात्र नेता जनप्रतिनिधि के रूप चुनकर सदनों में जाते हैं. फल वितरण के उपरान्त मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ भवन में भी एक श्रदाजंलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के छात्र नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि चन्द्रभानु पाण्डेय ने जो कुर्बानी दिया है, वह हमेशा वन्दनीय है तथा वर्तमान पीढ़ी को इससे सीखने को मिलती है, जो व्यक्ति संघर्षों के रास्तें पर चलता है उसी को समाज याद रखता है. सभा में मुख्य रूप से अरूण कुमार सिंह, रणजीत चौधरी, अजय पाण्डेय, किशुन प्रताप सिंह, राणा प्रताप यादव दाढ़ी मनन दूबे, धनन्जय विशेन, राकेश यादव, रणवीर सिंह सेंगर, ऋषिकेश पाण्डेय, नीरज दूबे, दीवा आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’