गौसपुर के पास 70 पेटी देशी शराब बरामद

गाजीपुर। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गाजीपुर पुलिस ने रविवार को मुहम्‍मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर के पास 70 पेटी देशी शराब बरामद किया.

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि मुहम्‍मदाबाद कोतवाल सुरेंद्र कुमार पांडेय, भांवरकोल एसओ विपिन सिंह संयुक्‍त रूप से कबीरपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही स्‍कार्पियो गाड़ी व उसके पीछे वैगनार आ रही थी. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भांवरकोल एसओ की सरकारी जीप को धक्‍का मारते हुए भागना चाहा. जिसमे सिपाही हरेंद्र यादव, आत्‍मा राम मौर्या घायल हो गये. एसओ भांवरकोल ने स्‍कार्पियों का पीछा करने लगे तो पीछे से आ रही वैगनार गाड़ी भी मुड़कर शहनिंदा की तरफ भागने लगी. जिसका पीछा कोतवाल मुहम्‍मदाबाद करने लगे. ओवरटेक करने पर ड्राइवर पुलिस पर फायर करने लगा. जैसे ही वह गौसपुर के पास पहुंचा तो दोनों गाडि़यों की घेराबंदी करके पुलिस ने पकड़ लिया. जिसमे स्‍कार्पियों की तलाशी लेने पर 34 पेटी व वैगनार से 36 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया तथा तीन तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया. जिनका नाम बलिया जनपद के बांसडीह थाना क्षेत्र के जितौरा निवासी पंचानन यादव, हरिमोहन यादव तथा रेवती थाना क्षेत्र के दाताहा गांव निवासी अनिल यादव है. उनके पास से एक तमंचा, एक खोखा बरामद हुआ. 70 पेटी में कुल 3360 शीशी जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE