रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग पर गिट्टी का अम्बार, चलना मुश्किल

सहतवार (बलिया)। सहतवार-हल्दी मुख्य मार्ग से सहतवार रेलवे पर जाने वाले मार्ग पर लगभग छ:  महिनों से बड़ी बड़ी गिट्टियाँ गिराकर छोड़ देने से रेलवे स्टेशन पर जाने वाले लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. सहतवार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जाने के लिए यही एक मार्ग है. पहले भी कई वर्षो से इस रोड की हालत खराब ही थी. लेकिन स्टेशन पर लोग किसी तरह से आते जाते थे. छ: महिना पहले इस रोड पर गिट्टी गिरने लगी तो लोग खुश थे कि चलो अब इस रोड का कायाकल्प हो जायेगा. लेकिन छ: महीना बीत जाने के बाद भी आज तक रोड का कायाकल्प नही हो सका. इस रोड से दो पहिया वाहन से गुजरने वाले कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके है. इस रोड को बनवाने के लिए कई बार लोग प्रशासन का ध्यान आकृष्ट भी कराया गया है. लेकिन कोई अधिकारी आज तक ध्यान नही दिया. लोगों ने जल्द से जल्द इस रोड को दुरुस्त कराने के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE