पहलवानों का जमावड़ा आज मुरारपट्टी में

लालगंज (बलिया)। लालगंज क्षेत्र के मुरारपट्टी में गोवर्धन पूजा के दिन दंगल का आयोजन सोमवार को होना है. इसमें पूर्व बलिया केशरी गोपाल नगर निवासी बिहारी यादव, महाज के छोटे यादव, दतहा निवासी राज कुमार के अलावा गाजीपुर, मऊ व आजमगढ़ के पहलवान भाग लेंगे. इसके मुख्य अतिथि बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल होंगे. उक्त आशय की जानकारी गोबर्धन पूजा कमिटी मुरारपट्टी के अध्यक्ष बृजकुमार यादव उर्फ़ डोका यादव ने दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’