गैस सिलेंडर फटने से मची तबाही, पांच आवासीय झोपड़ी हुई राख, दो मवेशी झुलसे
बलिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे अचानक तेज आवाज के साथ रसोई गैस सिलेंडर फट गया. जिससे पांच आवासीय झोपड़ी राख हो गई और दो मवेशी झुलस गई. घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई और किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस अग्निकांड में मनोहरी देवी पत्नी चुन्नी राजभर की तीन रिहायशी झोपड़ी और दो आवासीय कच्चा मकान जल गया. इस हादसे में एक भैंस और एक पड़िया भी बूरी तरह झुलस गईं. ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों का सामान राख हो गया.
बताया जा रहा है कि मनोहरी देवी घर में रसोई गैस सिलेंडर से खाना बना रही थीं कि अचानक सिलेंडर फट गया. जिससे पूरे घर में आग लग गया. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
सिलेंडर फटने से लगी भीषण अग्निकांड में पांच रिहायशी झोपड़ी के साथ उसमे रखा गेहूं, धान, कीमती कपड़े और मवेशी जलकर नष्ट हो गया. घटना के बाद मंगलवार को स्थानीय लेखपाल और अन्य अधिकारी ने भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/