संवरा में 36 बीपीएल परिवारों के बीच बंटा गैस कनेक्शन

बलिया लाइव संवाददाता

रसड़ा (बलिया)। सीबीएस गैस एजेंसी के गोदाम पर मंगलवार को उज्जवला योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा संवरा के 36 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन एवम् चूल्हा वितरित किया गया. भाजपा के जिला मंत्री भूपेन्द्र नाथ सिंह ने गैस वितरण कर अपने सम्बोधन में कहा की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी उज्जवला योजना गरीबों के लिये वरदान है.

धुंआ से फैलती है कई बीमारियां, एलपीजी से मिलेगी इनसे निजात

कहा कि गरीबी का दंश झेल चुके मोदी जी गरीबों की समस्याओ को नजदीक से महसूस किया है. इसी का नतीजा है कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं. अध्यक्षता कर रहे संवरा के प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह डब्लू ने कहा की आज भी गांव में अधिकांश महिलायें चूल्हे से निकलने वाले धुएं से बिभिन्न बिमारियों से ग्रस्त हैं. उन्हें इस योजना से कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस मौके पर उपेन्द्र सिंह, गोलू सिंह, भिखारी चौहान, अर्जुन सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, कन्हैया गोंड़, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, त्रिलोकी सिंह, पिन्टू आदि उपस्थित रहे. अंत में कार्यक्रम के संचालक संजीव कुमार सिंह सब्लू ने सबके प्रति अभार ब्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’