जिले में गैस उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं गैस एजेंसी वितरक

दुबहड़(बलिया)। जनपद के गैस एजेंसी वितरकों की गोदामों में गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा कम होने की शिकायत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर गैस सिलेंडर भरवाने वाले उपभोक्ता एवं वितरक एजेंसी मालिक के बीच प्रायः तू तू मैं मैं की स्थिति बनती जा रही है. क्षेत्र के सहरसपाली स्थित विक्रम गैस एजेंसी पर भी सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायत उपभोक्ताओं ने कई बार की. लेकिन इस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई. इसके अलावा गैस इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का शोषण जिले भर के गैस एजेंसी वितरक भी कर रहे हैं. जिसमें उपभोक्ताओं को गोदाम से ले जाने पर उनको डिलीवरी चार्ज काटकर ही गैस सिलेंडर देना चाहिए. लेकिन गैस एजेंसी के मालिक पूरा पैसा लेकर गोदाम से ही उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराते हैं. जबकि कुछ उपभोक्ताओं को निजी ठेला वाहन वाले लोग पर्ची के अलावा 50 से 100 रुपया जोड़कर भाड़ा भी लेते हैं. ऐसे में एक ट्रक पर इन एजेंसी मालिकों को 7 से आठ हजार रुपए प्रति गाड़ी मुनाफा हो रहा है. यह धंधा पिछले कई वर्षों से चल रहा है. क्षेत्र के उपभोक्तओं ने जिला पूर्ति अधिकारी, बाट माप निरीक्षक सहित जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि गैस सिलेंडर में पर्याप्त मात्रा में गैस तथा उचित दर पर डिलीवरी चार्ज काटकर ही उपभोक्ताओं को गोदाम से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE