दबंगों ने अधिवक्ता के दरवाजे पर कूड़ा रखा 

सिकन्दरपुर। मनियर थाना क्षेत्र के अंसना गांव निवासी महिला  अधिवक्ता अफरोज परवीन ने उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर को अपने संगठन के माध्यम से तहसील दिवस पर मंगलवार को एक पत्र देकर अवगत कराया कि ईद के त्योहार पर  लोग अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई करते हैं, जिसमे ग्रामीणों का सहयोग भी रहता है. लेकिन  कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा त्योहार का ख्याल न करते हुए उनके दरवाजे के सामने कूड़ा का ढेर रख दिया गया है. महिला अधिवक्ता ने थानाध्यक्ष मनियर को भी इसकी सूचना दी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. अगर समय से पहले कूड़ा नहीं हटाया गया तो महिला अधिवक्ता ने विरोध में ईद नहीं मनाने का निर्णय लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’