​उदय नारायण मिश्र को दी गई भावभीनी विदाई

सिकन्दरपुर (बलिया)। गंगोत्री नेशनल स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक उदय नारायण मिश्र को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम में प्रबंधक नगेन्द्र प्रसाद गुप्त ने  शिक्षक उदय नारायण मिश्र को रामचरित मानस व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया. उदय नारायण मिश्र के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि वे शिक्षकों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. प्रत्येक शिक्षकों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. वहीं शिक्षक मिश्र ने शिक्षकों से मिले सहयोग के लिए आभार जताया. इस दौरान प्रधानाचार्य हिरालाल वर्मा, रामजश राम, सुनिल वर्मा, कृति गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, सुनिल सिंह, शुभेन्द्र यादव, अनिश तिवारी आदि मौजूद रहे. संचालन मनिंदर गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’