गंगा उफनाई, मझौवां दियरी में परवल के करीब 50 बीघे खेत जलमग्न

मझौवां(बलिया)। गंगा के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि जारी है. आलम यह है कि सोमवार को मझौवां दियरी में करीब 50 बीघे में परवल के खेत डूब गये. अपना नुकसान देख किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खीच गयी हैं. परवल उत्पादक किसानों को अभी उम्मीद थी कि कुछ दिन और वह अपना परवल निकाल सकेंगे. लेकिन तीन दिनों के बरसात से गीली हुई जमीन पर गंगा का बढ़ता पानी तेजी से फैल रहा है. परवल के खेत तहस नहस हो गए और बाकी बचे खेत भी चपेट में हैं. सोमवार को श्रीकिशुन राम, मोति तुरहा, बहादुर दुसाध, सुबाष गोंड, नगरजीत चौधरी, नीपु सिंह, जीउत तुरहा, दसई राम, सुबाष राम, देउ दुसाध की मझौंवा दियरी मे बोई गई परवल की फसल जलमग्न हो गयी.

ज्ञात रहे कि परवल की खेती उत्पादकों के लिए काफी मंहगी होती है. कुदरत ने साथ दिया तो मुनाफा भी कम नहीं होता. ऐसे में परवल उत्पादक किसान व्याज पर भी पैसे का बन्दोबस्त करके परवल की खेती करते हैं. ऐसे में परवल उत्पादकों के मंसूबों पर अचानक गंगा के बढ़े जल स्तर से पानी फिर गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’