रामगढ़ (बलिया)। गंगा के जल स्तर में गिरावट का क्रम जारी है. जिससे लोंगो ने राहत की सांसें ली है, लेकिन दुबे छपरा रिंग बंधे की मुश्किलें कम लेने का नाम नही ले रही. गंगा नदी के बैकरोलिंग धारा के चलते दुबेछपरा रिंग बंधा पर शुक्रवार की भोर में करीब 5 मीटर लंबा हिस्सा कट गया. साथ ही मजदूरों द्वारा डाली जा रही मिट्टी भरी बोरियां, कंकरीट से बना प्लेटरफॉर्म भी बह गया. स्थिति बिगड़ते देख बाढ़ विभाग व ग्रामीणों में एक बार फिर अफरा तफरी का मौहाल कायम हो गया. उसके बाद बढ़ विभाग नया फंडा अपनाते हुए, बांस बल्लियों से बना बम्बूकरन्त विधि से बंधे को बचाने का प्रयास शुरू किया. बाढ़ विभाग के अधिकारियों की माने तो करीब 300 सौ मजदूर व सैकड़ो ग्रामीणों के सहयोग से लगातार तीन दिनों से बंधे को बचाने का प्रयास चल रहा है. केंद्रीय जल आयोग गयाघाट के अनुसार गंगा का जल स्तर 58.75 मीटर दर्ज की गयी साथ ही प्रति घंटा दो सेंटीमीटर का घटाव का क्रम जारी है.